वेंडिंग जोन समाप्त कर होगा सौंदर्यीकरण
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग । कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी बरगंवा लोकबंधु अस्पताल के सामने नगर निगम जोन 8 द्वारा निर्धारित वेंडिंग जोन को ध्वस्त कर दिया जिससे दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर चला उजाड़ दिया गया | इस दौरान दुकानदारों और नगर निगम टीम के बीच तीखी नोकझोक भी हुई लेकिन अस्थाई दुकानदारों की एक न चली | दुकानदारों का आरोप रहा कि उन लोगो ने नगर निगम में शुल्क जमा कर दुकाने लगाईं है और इन दुकानों से उनके पुरे परिवार का भरण पोषण होता है नगर निगम द्वारा उनलोगो ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार के तहत कर्ज भी ले रखे है जिसका पैसा अदा कर रहे है ऐसे में अब उनका गुजारा कैसे चलेगा | नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि एलडीए द्वारा चैराहे के पुनर्विकास और प्लेस मेकिंग कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत चौराहे का रिडिजाइन, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाना है जिसके लिए वेंडिंग जोन को समाप्त किया गया है। लखनऊ महापौर के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है | इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम टीम, प्रवर्तन दस्ता समेत पुलिस बल, महिला पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे |
पराग बुथ न तोड़े जाने से अस्थाई दुकानदार हुए आक्रोशित
लोकबंधु अस्पताल निकट चौराहे पर पराग बूथ की आवंटित दुकान है जिसपर नगर निगम का बुलडोजर नहीं चला, पराग बुथ संचालन की आड़ में आवंटित दुकानदार ने अत्यधिक मात्रा में अतिक्रमण कर रखा है जो चौराहे पर जाम का सबब भी बनता है | पराग बूथ पर नगर निगम का बुलडोजर न चलने पर दुकानदारों का गुस्सा नगर निगम पर फुट पड़ा और दुकानदार नगर निगम पर पक्षपात का आरोप लगा विरोध करने लगे| जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि पराग बूथ का आवंटन दस्तावेज मंगाया गया है जिसके जाँच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी |
