खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
जनपद अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में नौकरी कर दौरान एक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सुशान्त गोल्फ सिटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
मृतक के भाई अजय कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर थाना असन्दरा जिला बाराबंकी ने बताया कि मेरा सगा भाई आदित्य सिंह प्रीमियम चिक फीड्स प्रा०लि० जगदीशपुर अमेठी में नौकरी करता था। मुझे कम्पनी के अधि0/कर्म) गणो द्वारा 08 अप्रैल को फोन कर सूचना दी गई कि आपके भाई आदित्य को सिर में चोट आने के कारण ए०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर प्रा० लि० खुर्दही बाजार लखनऊ मे एडमिट कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस सूचना पर मैं और मेरे परिजन ए०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर आये मेरा भाई कोमा मे था। वहां पर मौजूद कम्पनी के अधिकारी और अस्पताल के स्टाफ के द्वारा बीमा कार्ड चेक कराकर बताया गया कि आपके मरीज का इलाज तीन लाख रू0 तक हम कर सकते है। आपको एक भी पैसा नही देना है। तत्पश्चात कम्पनी के अधिकारी अस्पताल की सहमति से चले गये। जिनकीं इलाज के दौरान शुक्रवार को मृत्यु हो गयी। भाई अजय ने बताया कि घटना के बारे मे हम लोगो को जानकारी नही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। एसएचओ सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



