खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी में ऐतिहासिक मेला चैती 2025 के सातवें दिन सांस्कृितक मंच पर जूनियर वर्ग गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि नगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर अभिषेक मेहरोत्रा ,विशिष्ट पूर्व सभासद द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज विश्वनाथ राजपूत ,पूर्व सभासद/ सी जी एन पी.जी कालेज के प्रो० अमितांशु मिश्रा ,पूर्व सभासद राममूर्ति शुक्ला, समाजसेवी / पूर्व सचिव लायंस क्लब श्याम राजपूत, प्रसिद्ध गायक बद्री प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह महेन्द्र पाठक, होम्योपैथिक चिकित्सक डा० प्रदीप विश्वकर्मा, समाजसेवी/ शिक्षक पटेल सुशील वर्मा ,पूर्व महामंत्री सेन्टर बार एसोसिएशन एड मनोज सक्सेना कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक विजय वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि डा० अभिषेक मेहरोत्रा ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि,” *नगर पालिका प्रशासन एक परिवार की तरह कार्य कर रहा है इसके परिणामस्वरूप चैती मेला अपनी भव्यता को प्राप्त कर रहा है*
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,”*नगर के सामाजिक संगठन, कोचिंग संस्थान, व्यापारी संगठन एवं आमजनों के सहयोग से स्वच्छता में अपनी नगर पालिका को प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला है। मै सभी को सहयोगके लिए धन्यवाद देता हूँ*
कार्यक्रम की शुरुआत वासू गुप्ता ने *तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई।*
मोहम्मद अल्तमश खान ने *जो वादा किया वो निभाना पडे़गा*,
अभी चौधरी ने *ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन*, मोहम्मद आजम ने *मेरे महबूब कयामत होगी,*
आर्यन गुप्ता *मेरा भारत देश महान,*
पुष्कर सैनी ने *नीले नीले अम्बर*,
श्लोक गुप्ता ने *ओ देश मेरे,*
अनन्या पटेल ने *महबूबा मेहबूबा ओ मेरी मेहबूबा, तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्जी मेरा क्या,*
ऋषभ शर्मा ने *आरम्भ है प्रचंड है,*
दर्शिका शर्मा ने *छोटी छोटी गइया छोटे छोटे ग्वाल*, आर्यमान दीक्षित ने रैंप सॉग, अंश राजपूत ने और इस दिल में क्या रखा है। अनन्त गुप्ता ने सारे घर की शान है पिता,
आराध्या मिश्रा ने *आरम्भ है प्रचंड है* और शिवओम तिवारी ने *राम को देखकर श्री जानकी* गाकर दर्शको को भाव विभोर कर दिया। *गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजेन्द्र तिवारी कंटक, दीनानाथ झा और सुनील यादव रहे*।
इस बाद हुई *नृत्य प्रतियोगता का शुभारंभ* जयति गुप्ता ने साउथ मिक्सअप, महिमा सैनी ने मटक चलूंगी,सृष्टि गुप्ता ने *मैने पायल है छनकाई*, आनवी पटेल ने *रख लू छुपाके तुझे सिने लगा के*, उन्नति वर्मा ने *मिश्री सी मीठी बात खारी मन है*। अनुष्का वर्मा ने *देखो देखो है शाम बड़ी दिवानी*, परिधि गुप्ता ने देवा श्री गणेशा, कार्तिक जायसवाल ने *दिल डूबा नीली आंखों में दिल डूबा*, पवित्रा जायसवाल ने *आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिये*, शानवी जायसवाल ने *नागिन सी लुगाई तेरा बालम छोटा*, अंशिका ने अंँखियों ने लिखे लव लैटर, लकी गौतम ने *लाल रंग से लालबाग से लाल चुनरिया लाई*, कृति वर्मा ने काली एक्टिवा, आयुषी गुप्ता ने बरसा रे मेघा मेघा, प्रतिज्ञा ने गुपचुप गुपचुप, आराध्या ने हुस्न मुकाबला कराके देख लो, नम्रता गुप्ता ने केसरी के लाल, नव्या गुप्ता ने नचले नचले, आराध्या दीक्षित ने घर मोरे परदेशिया, निहारिका गुप्ता ने मैने पायल है, *आद्या सहगल ने छोटी छोटी गइया छोटे छोेटे ग्वाल*, अदिता शर्मा ने पैसे बिना कोई कैसे जिए, राखी शंखवार ने आज तक न बैठी साइकिल के डंडे पे, अलिश सोधी ने मैया यशोदा, तान्वी सिंह ने गुलाबी सरारा, नितिका श्रीवास्तव ने नैना के तीर, मनु श्री कमली कमली मिक्स, क्रषा सैनी, घर मोरे परदेशिया, अनन्या पटेल मुकाबला सुभानअल्ला लैला, शानाविका अवस्थी ने रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलत,े गुनगुन गुप्ता मेरा रंग दे बसंती चोला, श्रुतिकीर्ति तिवारी *मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया* पर नृत्य कर शमां बांध दी।
इस अवसर पर सभासद राजा दीक्षित ,नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी ,आनंद किशोर गिरि, हरिओम वर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, इजरान अहमद, सुशील कुमार कश्यप, अनिल गुप्ता,दानिश राईन, साहिद अंसारी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।