खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:-जनपद लखीमपुर की ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी पहली बार आयीं मोहम्मदी, मेडिकल स्टोर संचालकों की हुई बैठक,फूलों का गुलदस्ता और मिठाई के साथ की गई विदा
,गौरतलब है कि जब कोई ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मदी या कहीं जाता है तो ज्यादातर दुकानें मेडिकल स्टोर की बंद हो जाया करती हैं ,परंतु बन्द डिब्बे में मिठाई लेने आई ड्रग इंस्पेक्टर की डील मेडिकल संचालकों से हो गई और मिठाई का डिब्बा लेकर लखीमपुर चलती बनी,कैसे अंकुश लगेगा नकली और नशीली दवाइयों पर ये सोचने बाली बात है क्षेत्र में इतने मेडिकल स्टोर खुले हैं कुछ के पास लाइसेंस है तो बहुत से ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस ही नही वे लोग धड़ल्ले से नारकोटिक दवाइयों का व्यापार करते हैं लेकिन मजाल क्या अधिकारी उनके पास जाकर कुछ पूंछतांछ करे और करे भी कैसे जब ऐसे अधिकारी आने लगते हैं जो व्यवहार स्थापित करने लगते हैं और खूब दबा दबाकर चाय नास्ता समोसा मिठाई खींचते हैं अधिकारी भी आजकल अपने फर्ज को भूल कर कामों में व्यस्त रहते हैं इसीलिए नकली दवाओं का व्यपार करने वाले बच निकलते हैं फिलहाल महिला ड्रग स्पेक्टर के इस रवैये से कहीं न कहीं मीडिया में भी आक्रोश दिखाई दिया क्योंकि मीडिया कर्मियों से रूबरू होने के लिए महोदया के पास शायद टाइम ही न रह हो इसीलिए चाय नास्ता करके महिला ड्रग स्पेक्टर चलती बनी।
