(मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में तेज बुखार की चपेट में आयी टेंट व्यवसायी की दिव्यांग मासूम बेटी की मौत)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र में तेज बुखार का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है.बिन्दौवा गांव मे टेंट व्यवसायी की सात वर्षीय दिव्यांग मासूम बेटी की तेज बुखार की चपेट में आकर बुद्ववार की सुबह हालत बिगड़ गयी,जिसके बाद परिजन आनन फानन निजी वाहन से इलाज के लिये लोकबंधु अस्पताल लेकर गये,जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।परिजन मासूम का शव घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में टेंट व्यवसायी विनोद साहू अपनी पत्नी सविता व दो बेटियों छवि(7वर्ष) व 11माह की भूमि के साथ रहते है।व्यवसायी विनोद ने बताया बीते मगंलवार को दिव्यांग मासूम बेटी छवि को तेज बुखार आ गया,दवा देने पर उतर भी गया,लेकिन बुधवार की सुबह तेज बुखार आने के बाद बेटी की हालत बिगड़ गयी,जिसके बाद आनन-फानन अपनी कार से मासूम को साथ लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया।परिजन मासूम के शव को घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मां सविता मासूम बेटी के शव से लिपटकर बिलख पड़ी।व्यवसायी विनोद भी बीते कई दिनो से बुखार की चपेट में है।
ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,राजेश पांडे समेत क्षेत्र के सभ्रांत लोगो ने व्यवसायी के घर पहुंचकर ढाढस बंधाया।
