Breaking News

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

 

मेरठ,। मवाना थाना क्षेत्र के गांव कूड़ी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। गुरुवार सुबह पहुंचे मृतका के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा। पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थाना क्षेत्र के गांव कूड़ी निवासी रोहित पुत्र विजयपाल की पत्नी 23 वर्षीय पत्नी गुड़िया की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पति ने गुरुवार सुबह फोन से पत्नी के मायके गांव अस्सा में सूचना दी की गुड़िया सोकर नहीं उठी है और उसे मवाना डाक्टर के यहां ले जा रहे हैं। स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी के नीचे के दांत टूटे हुए थे और ऊपर के दांत भी हिले हुए थे। मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस पहुंच गयी और आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। जबकि शादी को सात साल से कम होने के चलते तहसील से पहुंचे मजिस्ट्रेट उदयवीर सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव मर्चरी हाउस भेज दिया। इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह राठौर ने बताया कि पति व उसके भाई मोहित, मां रामबती समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!