खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की जिला इकाई खीरी की एक महत्वपूर्ण बैठक कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के गोवर्धन हाल में शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ की उपलब्धियों के साथ ही आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया। बैठक का संचालन करते हुए शिक्षक संघ के जिला महामंत्री वीर प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का वार्षिक सम्मेलन संजय कम्युनिटी हाल सिविल लाइंस बरेली में दिनांक 15, 16 और 17 अप्रैल 2025 को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि आज के इस बैठक का महत्वपूर्ण विषय जनपद की ओर से अधिक से अधिक शिक्षकों की प्रादेशिक सम्मेलन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करना था। बैठक में पधारे पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक पार्षद ओमप्रकाश यादव, पी डी भारती इण्टर कॉलेज मोहम्मदी के प्रधानाचार्य श्याम कुमार वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, दिनेश कुमार, राममिलन, जिला कोषाध्यक्ष दर्शन गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान दिनेश राज, राकेश वर्मा, बृजेन्द्र कुमार, अरुण कुमार पांडे, उमेश तिवारी, हरीश कुमार, उमेश कुमार, रमेश कुमार , देवेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।



