खबर दृष्टिकोण :अनुराग मिश्रा
गोला तहसील क्षेत्र के अलीगंज रोड पर स्थित कबीरधाम में आज मंगलवार लगभग 1:00 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे हैं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया आश्रम प्रबंधन सहित अन्य लोगों से उन्होंने मुलाकात की इसके बाद वह मंच पर पहुंचे और दीप प्रचलन किया सत्संग भवन का लोकार्पण भी किया गया संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि संतो का बड़प्पन होता है की सबसे बड़ा बना देते हैं महाराज जी ने कहा है कि किस मिट्टी से हमें बनाया गया यह मिट्टी भारत की है देशभक्त हो या देव भक्त हो हम देखते हैं कि व्यक्ति अपने बाहर के जीवन में ही अटक जाता है हमें जीवन में तीन-चार बातों का ध्यान रखना चाहिए मैं मेरा नाम मेरा शरीर मेरा दिमाग हम लोग मैं और मेरा में ही अटक जाते हैं वास्तव में बाहर की दुनिया में किसी से दो कदम आगे भी और अंदर की दुनिया में इसे एक कदम अंदर ही हम हैं मोहन भागवत ने कहा कि मुझे कहते हैं मेरे नाम में लगता है भागवत तो मोहन तो मैं हूं लेकिन भागवत मेरे पूरे कुटुंब में लगता है हम भारतीय हैं हम हिंदुस्तान के रहने वाले हैं सारी दुनिया में उसकी एक पहचान है जो हमारे साथ जुड़ी है भारतीय कहने का मतलब केवल भारत में रहने वाला नहीं है भारतीय कहलन के लिए कुछ भी करना पड़ता है नाम बड़े और दर्शन थोड़े जैसा हाल नहीं होना चाहिए उन्होंने कहां की पहले धन संपत्ति थी लेकिन अनीति नहीं थी हमारे पास धन और मलमल 9000 प्रजाति थी अंग्रेजों के आने के बाद हमने उनकी प्रभुता में आने के बाद केमिकल की खेती शुरू की पर्यावरण का नाश हुआ पहले विज्ञान था पर पर्यावरण का नाम नहीं था ज्ञान था पर अहंकार नहीं था ऐसा था भारत भगवान के सिवा क्या है सब यही है और मुख्य बात है कि जब सब में वही है तो हमारा अपना तो का रिश्ता है कबीरधाम आश्रम के प्रबंधक प्रवीण दास ने बताया कि मुख्य अतीत मोहन भागवत संत असंग देव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन और शिलान्यास भी करेंगे मोहन भागवत के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के चकबंद इंतजाम किए गए हैं कई जगह बेरी गेटिंग लगाई गई है बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है वीआईपी टेंट लगाया गया है मंच के पास सुरक्षा के लिए दी पॉइंट लगाया गया है मोहन भागवत के आगमन पर डम दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी कबीरधाम पहुंचे हैं।



