(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के सफदरगंज थाने की पुलिस ने महिला के शव से जेवर निकालकर उसे नहर में धकेल देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 1 सोने की लॉकेट और एक चांदी की पायल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफदरगंज पुलिस टीम ने रविवार को सेमरी गांव के अभियुक्त गौतम दुबे पुत्र ओमप्रकाश को सेमरी सम्पर्क मार्ग तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद लाकेट पीली धातु व 01 जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सफदरगंज में केस पंजीकृत किया गया। दरअसल 3 अप्रैल को जैदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव, दादरा नहर में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 32 वर्ष का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान 4 अप्रैल को फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की निवासिनी के रूप हुई थी। मृतका अपने पति, 08 वर्षीय पुत्र व 12 वर्षीय पुत्री के साथ अपनी रिश्तेदारी लखनऊ गयी थी, जहां से 2-3 अप्रैल की रात में मटियारी थाना चिनहट, लखनऊ से ग्राम गंगौली थाना फतेहपुर के लिए निकले थे, किन्तु घर न पहुंचने पर 4 अप्रैल को थाना चिनहट जनपद लखनऊ में उपरोक्त चारों के सम्बन्ध में गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। देवा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं सम्भावना के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मामा नहर पुल के पास तलाश के दौरान मृतका के पति की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी तथा 5 अप्रैल को देवा थाना क्षेत्र के कुसुम्बा के पास नहर से मृतका की पुत्री का शव तथा थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ापुर के पास नहर से मृतका के पुत्र का शव बरामद किया जा चुका है। 3 अप्रैल की रात समय करीब 11.15 बजे मृतका का शव थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत नहर में बहता हुआ जा रहा था, तभी ग्राम सेमरी के पास गिरफ्तार अभियुक्त गौतम दुबे को द्वारा नहर में जाकर शव को किनारे कर मृतका के शरीर से पहने हुए आभूषण एक जोड़ी पायल सफेद धातु वह एक अदद लॉकेट पीली धातु निकाल लिया गया, तथा शव को नहर में बहा दिया गया था।



