Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, दूल्हन सा सजाया कार्यालय

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यालय को एलईडी झालर एवं भगवा वस्त्र से सजाया गया। दोपहर ठीक 12 बजे जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने आवास पर पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया। जिला अध्यक्ष अरविंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रसेवा, जन कल्याण और राष्ट्रवाद की विचारधारा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा में दृढ़ संकल्पित भाव से पार्टी को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महान विभूतियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय एवं विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्पित होने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह, रामकुमारी मौर्य,गुरुशरण लोधी,संदीप गुप्ता, रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, रामेश्वरी त्रिवेदी,रोहित सिंह, राकेश पटेल, जुगुल किशोर मौर्य, अमरजीत श्रीवास्तव, विष्णु प्रभाकर वर्मा, शशि गुप्ता मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!