Breaking News

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अवध पब्लिक स्कूल को मिला वॉक ओवर, अगले पड़ाव में पहुंची लखनऊ नवाब

 

क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण लीग मुकाबलों में 11 स्टार और भोकापुर क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी |

 

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप (ग्रामीण) के तहत दसवें दिन पहला मुकाबला अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब की 11 स्टार गढ़ी चुनौती और लिटिल बॉयज गढ़ी चुनौती के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल बॉयज ने 10 ओवर में 71 रन बनाएं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 स्टार ने मात्र 7.2 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विजयी टीम 11 स्टार के आंशू मैन ऑफ द मैच, मनीष सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मानवेंद्र सिंह बेस्ट बॉलर बने। ग्रामीण चैंपियनशिप में अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब का दूसरा मुकाबला भोकापुर क्रिकेट क्लब और ठकुराइन खेड़ा क्रिकेट यूथ क्लब के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ठकुराइन खेड़ा क्रिकेट यूथ क्लब ने 71 रन बनाएं तो वहीं जवाब में भोकापुर क्रिकेट क्लब ने भी 71 रन बनाएं। इस रोमांचक मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में सुपर ओवर खेला गया जिसमें भोकापुर ने 8 रन बनाएं तो वहीं ठकुराइन खेड़ा 7 रन बनाएं। इस तरह मात्र 1 रन से भोकापुर क्रिकेट क्लब ने मुकाबला जीता। किक्रट चैंपियनशिप में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह और मंडल महामंत्री नवीन तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भोकापुर क्रिकेट क्लब के धीरज मैन ऑफ द मैच और विकास बेस्ट बॉलर चुने गए, ठकुराइन खेड़ा के शिव प्रकाश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। वहीं कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) में रविवार को अंडर-19 इंटर स्कूल के तहत पहला मुकाबला डबल पब्लिक स्कूल बंथरा और अवध पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाना था लेकिन डबल पब्लिक स्कूल के निश्चित समय से न पहुंचने के कारण अवध पब्लिक स्कूल को वॉक ओवर देते हुए विजेता घोषित कर दिया गया।शहरी चैंपियनशिप में दूसरा मुकाबला अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब की गुलमोहर क्लब विद्यावती तृतीया वार्ड और लखनऊ नवाब हिंदनगर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बाल आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने ​शिरकत की। इसमें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर क्लब ने 10 ओवर में 50 रन बनाएं। लखनऊ नवाब ने 5.2 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त किया और अगले राउंड में प्रवेश पा लिया। मुख्य अतिथि श्याम त्रिपाठी ने मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बने लखनऊ नवाब के अभय सिंह और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विनोद थापा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी विजयी टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!