थाना जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग ने सोमवार को मुखबिर कि सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों को
कानपुर साइड पार्सल एरिया के पास थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिल कि बरामद। उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम अमित कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की
गई है।शातिरों ने अपना परिचय – देवाशीश यादव उर्फ अनमोल (22) यादव पुत्र मुकेश कुमार यादव निवासी 325/6 सुभाष महल थाना कैंट कमिश्नरेट लखनऊ
– सुभाष रावत (21)पुत्र बहादुर रावत निवासी अम्बेडकर पुरम राम भरोसे स्कूल के पीछे मोहल्ला तेलीबाग थाना पीजीआई कमिश्नरेट लखनऊ के रूप में दिया है।पूछताछ
में शातिरों ने बताया कि मोटर साइकिल न0 UP 32 KR 6356 हम लोगो ने मिलकर यह मोटर साइकिल सेंधा रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन लखनऊ के पीछे से चोरी की थी मोटर साइकिल न0 UP 32 JK 0791 से हम लोग आये थे व इसको यहीं पर खडी करके मोटर साइकिल न0 UP 32 KR 6356 चोरी करके ले गये थे व आज मोटर साइकिल न0 UP 32 JK 0791 लेने व चोरी करने आये थे। गिरफ्त में आए दोनों शातिर वाहन चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
