Breaking News

नशे का इंजेक्शन लगा कौशांबी के चालक से कार लूटी, 

 

पुलिस ने की बरामद, बदमाश फरार

 

 

मेरठ, । गाजियाबाद के कौशांबी से टैक्सी बुक करके मेरठ लाए दो बदमाशों ने अपने तीसरे साथी के साथ चालक को गढ़ रोड पर नशे का इंलेक्शन लगाकर बंधक बना लिया। चालक को गंगानगर एक्सटेंशन में सीनएजी पंप के पास फेंककर बदमाश कार और मोबाइल नकदी लूटकर फरार हो गए। चालक ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जीपीएस लगी कार नौचंदी क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।मयूर विहार फेज 1 पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी कालोनी निवासी अनिल कुमार पुत्र सन्नू लाल किराये पर टैक्सी चलाता है। उसने बताया कि बुधवार रात कौशांबी में दो युवकों ने मेरठ जाने के लिए उसकी सैलेरियो टैक्सी बुक की। इसके लिए 1600 रुपये तय हुए। दोनों युवक कार में बैठकर मेरठ के लिए रवाना हो गए। मेरठ में हापुड अड्डे पर युवकों ने कार रूकवाकर अपने तीसरे साथी को टैक्सी में बैठा लिया। इसके बाद उन्हें गढ़ रोड पर गोकलपुर चलने के लिए कहा।चालक अनिल कुमार ने बताया कि गढ रोड पर गेसूपुर गेट के पास तीनों बदमाशों ने टायलेट करने के बहाने कार रूकवा ली। टायलेट के बाद तीनों बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर हाथ पैर बांध दिए और बंधक बना लिया। बदमाशों ने अनिल को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और उसका नोकिया मोबाइल, 400 रुपये नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व पत्नी का आधार कार्ड लूट लिया।गढ रोड पर लूटपाट के बाद बदमाश मवाना रोड पहुंचे और गंगानगर एक्सटेंशन रोड पर सीएनजी पंप के पास बेहोशी की हालत में चालक को फेंककर फरार हो गए। लूट की सूचना पर रात भर पुलिस कांबिंग में लगी रही। उधर, होश में आकर अनिल स्वयं गंगानगर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि बदमाशों ने 400 रुपये में से उसे 200 रुपये किराये के लिए घर जाने का किराया कहकर हाथ में थमा दिए।देर रात गंगानगर पुलिस ने कार को नौचंदी थाना क्षेत्र में जैदी फार्म के पास से बरामद कर लिया गया। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि कार में जीपीएस लगा हुआ था। इसकी सहायता से ही कार बरामद हुई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!