Breaking News

खुशहालपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों ने कराई नेत्र जाँच

 

 

द चाइल्ड ट्रस्ट और शिव नादर फाउंडेशन के सौजन्य से मरीजों को दवाइयां तथा चश्मे दिए गए

शिक्षा प्लस कार्यक्रम से जुड़े 150 और 50 अन्य मरीजों ने कराई नेत्र जाँच

खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान

बुलंदशहर। द चाइल्ड ट्रस्ट और सेव नादर फाउंडेशन ने गांव खुशहालपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया। सर्व सम्मान नई दिल्ली से आये डॉ मनोज कुमार दुबे तथा डॉ आकाश ने शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें शिक्षा प्लस कार्यक्रम से जुड़े 150 लोगों ने तथा 50 अन्य ग्रामीण समेत 200 लोगों ने अपनी नेत्र जाँच कराई। जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां तथा चश्मे भी दिए गए। ट्रस्ट की संस्थापक सुमन ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को आई केयर हॉस्पिटल नोएडा ले जाकर उनका ऑपरेशन और इलाज भी मुफ़्त कराया जाएगा। द चाइल्ड ट्रस्ट संस्थापक सुमन ने जानकारी दी, कि नवंबर 2022 से जनपद बुलन्दशहर के सिकंदराबाद और गुलावठी ब्लॉक के 19 गांव में शिव नादर फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा प्लस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक करीब 10 हजार प्रौढ़ लोगों को शिक्षा दी गई है तथा अन्य आवश्यक शिविर भी आयोजित कराए जा रहे हैं। खुशहालपुर ग्राम प्रधानपति ओमपाल मोदी ने द चाइल्ड ट्रस्ट और शिव नादर फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज में एक नई ऊर्जा देते हैं। वर्तमान दौर में हर किसी को शिक्षित बनाकर समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। द चाइल्ड ट्रस्ट संस्थापक सुमन और उनकी टीम का शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर द चाइल्ड ट्रस्ट संस्थापक सुमन, ग्राम प्रधानपति ओमपाल सिंह, डॉ मनोज कुमार दुबे, डॉ आकाश, अश्वनी, भावना, सना, इंसा, शालू, आरजू, नीलम, संत कुमार शर्मा, लीलावती, सरोज, आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन- नेत्र जाँच शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक तथा कार्यक्रम में द चाइल्ड ट्रस्ट की टीम के सदस्य।

About Author@kd

Check Also

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं को सुना

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं को सुना जीवन यादव ब्यूरो खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!