लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आशियाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
आशियाना पुलिस ने साल 2018 में दर्ज जालसाजी के मुकदमे में वांछित चल रहे पति पत्नी काशीराम कॉलोनी दरोगा खेड़ा सरोजिनी नगर के रहने वाले दीपक कुमार और उसकी पत्नी बबली को आज गिरफ्तार कर लिया। जालसाज पति पत्नी के खिलाफ साल 2018 में सेक्टर एम आशियाना के रहने वाले बबलू ने उनके मकान को धोखे से रजिस्ट्री कराकर हड़प लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में चार लोगों को नामजद किया गया था दीपक का भाई राजेंद्र और एक अन्य रिश्तेदार रामबहादुर पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।