खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकरणनाथ खीरी।
गोला नगर के अलीगंज रोड स्थित गौरव ऑटो सर्विस बजाज एजेंसी के सामने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया ,किसी तरह स्कूटीसवार ने कूदकर बचाई अपनी जान ।वहीं स्कूटी ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से पूरी तरह से हुई चकनाचूर मिट्टी खनन पर प्रतिबंध के बावजूद अधिकारियों की नाक के नीचे दिन में खुलेआम चल रहा अवैध खनन करने वाले वाहन। इनके वाहनो कि स्पीड बहुत तेज होती है ओवर स्पीड कि वजह से होती है दुर्घटना सारे नियम ताक पर रख कर चलते है ये मिट्टी से भरी ट्रैक्टर- ट्राली! प्रशासन गुलाबी रंग में आँखों को फिर लेता है। अवैध मिट्टी खनन का पर प्रशासन कभी कभी कार्यवाही करके सीज भी करता है इनके वाहन मगर चालू रहता है कारोबार।
