(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। नगर के सोमैया नगर में एक 22 साल के युवक द्वारा सनसनी खेज़ तरीके से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। फांसी के फंदे पर झूलने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों से आखरी बातचीत की थी। जिसमें उसने लिखा दो घंटे बाद जा रहा हूं, इसके बाद युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के समैया नगर के रहने वाले 22 साल के अमन का शव उसके घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। अमन की मां का आरोप है, कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो अमन पर शादी का दबाव बना रही थी। उन्होंने बताया अमन गुजरात में रहकर वेल्डिंग का काम करता था। लड़की ने ही उसे बाराबंकी बुलाया था। यहां आने के बाद लड़की और उसके परिजनों ने धमकियां देना शुरू कर दी। अमन की मां के मुताबिक उनके पति की गुमशुदगी के पीछे भी लड़की के परिवार का ही हाथ है। फिलहाल पुलिस ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।



