(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी । जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा व करतूत भी बरामद करते हुए उसे जेल का रास्ता दिखा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर 3 अप्रैल 2025 को शातिर ऑटो लिफ्टर अंकुल यादव उर्फ जंगली, पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम टिकरिया थाना देवा को थाना क्षेत्र के किसान पथ अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई दो अदद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एआर 2840 यूपी 43 एपी 3084 व। एक अदद तमंचा ,315 बोर व एक आदत कारतूस ,315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर रैकी करने के उपरांत मोटरसाइकिल चोरी करता था। तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदलकर बाराबंकी के आसपास जनपदों में सस्ते दामों पर बेच देता है। अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल यूपी 41 एआर 2840 को थाना फतेहपुर क्षेत्र से व मोटरसाइकिल यूपी 43 एपी 3084 को जनपद लखनऊ के थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था। जिस संबंध में थाना फतेहपुर व थाना इंदिरा नगर में अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किया जा रहे हैं।
