खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद
संवाददाता लखनऊ।
सुशान्त गोल्फ सिटी के अहिमामऊ स्थित फीनिक्स प्लासियों मॉल घूमने आए व्यक्ति की चार लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति विहोश हो गया। जिसे मॉल प्रशासन ने इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत में सुधार है। पीड़ित की पत्नी को जब घटना की जानकारी हुई तो पति से अस्पताल में मिलने के बाद चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।
मारपीट करने वालो को पुलिस अभी तक गिराफ्तार नही कर सकी।
पीड़ित की पत्नी सीमा ने बताया कि सन्दीप यादव निवासी सुप्पा राउज बुलाकी अण्डा थाना बाजार खाला लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मुझे सूचना मिली कि मेरे पति सन्दीप यादव के साथ प्लासियो माल में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया की मैं प्लासियो माल पहुंची तो वहां के गार्डो ने बताया कि मेरे पति को 4-5 लोगो ने बुरी तरह मारा जिससे वह बेहोस हो गये । जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने बताया कि लोहिया अस्पताल पहुँची तो मेरे पति इमरजेन्सी में बेहोशी की हालत मे बेड पर लेटे मिले। डाक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा था । डाक्टरो ने मेरे पति की हालत गम्भीर बताई है। प्लासियों माल के गार्डों ने मार पीट करने वालों के नाम ओम यादव, आनन्द प्रताप, दुर्गेश गुप्ता व रवि दुबे बताया है। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपियों को गिराफ्तार नही कर सकी।
प्लासियों के गेट पर ही बना पुलिस बूथ
प्लासियों शॉपिंग मॉल के पास सुशान्त गोल्फ सिटी का पुलिस बूथ भी है। जहां लगभग कोई न कोई पुलिस कर्मी तैनात रहता है। लेकिन मारपीट के दौरान मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस की उदासीनता के कारण पूर्व में भी कई मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। सूत्रों की माने तो प्लासियों मॉल में करीब आधा घंटे बवाल चला लेकिन कोई कोई पुलिस कर्मी मौके पर नही पहुंचा। सिर्फ 112 मौके पर पहुंची और घायल पड़े व्यक्ति को अस्पताल ले गई।



