रास लीला कलाकारों ने कृष्ण जन्म लीला दिखाई दर्शको को
खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। रोशननगर कस्बे के दुर्गा माता मन्दिर पर चल रहे श्री शतचण्डी महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञाचार्य पण्डित अशोक तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर मुख्य यजमानो से हवन कुंड मे आहुतियाँ डलवाकर सुख समृद्धि के लिए हवन पूजन कराया वही श्रद्धालुओ ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया, वही वृंदावन के कलाकारों ने राधा कृष्ण की झांकी दिखाई और कृष्ण जन्म की लीला दिखा कर दर्शको को भाव विभोर कर दिया आयोजक मन्दिर के पुजारी जै जै राम कुशवाहा ने बताया कि रास लीला 5 अप्रैल को कन्या भोज विशाल भंडारे के साथ समापन होगा इस मौके पर कमेटी के विजेंद्र सिंह चौधरी, अनिल गुप्ता, रजनीश वर्मा, हरिनंदन प्रसाद, दिनेश कुशवाहा, अंकित वर्मा, सोनू शर्मा, आदि तमाम लोग मौजूद रहे
