पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज से सात लोगों को किया अरेस्ट
विपक्षियों के पास से तीन असलहा समेत 224 जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद ,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग क्षेत्र के सुजानपुरा में मंगलवार रात्रि समय अपने प्लाट पर बोरिंग कार्य करा रहे युवक के प्लाट पर करीब आधा दर्जन असलहा धारी पहुंच गए और युवक से उसके प्लाट पर हो रहे बोरिंग का का विरोध करने के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान असलहा धारी दबंगों ने कई राउंड फायरिंग कर डाली। जिससे आलमबाग के सुजानपुरा मोहल्ला उठा । स्थानीय पुलिस चौकी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगो को हिरासत में ले लिया | तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपित दबंगों के पास से एक रिवाल्वर सहित एक 12 वोर की सिगल बैरर बन्दूक व एक 315 बोर का राइफल व तीनो असलहे के 224 कारतूस बरामद हुआ है|
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 556/9 सुजानपुरा निवासी रहमान अली पुत्र शाहिद अली के मुताबिक वह मंगलवार रात्रि करीब 10.00 बजे अपने चाचा सुजानपुरा निवासी तनवीर के प्लाट पर बोरिंग का कार्य करा रहे थे। आरोप है कि उस दौरान विपक्षी मुस्फिक, एहसन अहमद जोकि प्रॉपर्टी डीलर है जो कि अपने लाइसेंसी असलहाधारी गुर्गो संग उनके प्लाट पर पहुँच गए और बोरिंग कार्य रुकवाते हुए विवाद करने लगे और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने बन्दूक की बट मारने के साथ उन्हें जान से मारने की नियत से फायर भी झोंक दिया जिससे वह बाल बाल बचे। वही पीड़ित का कहना था कि फायरिंग की आवाज सुन मोहल्ले में भगदड मच गयी और लोग घरो से बाहर आ गए और स्थानीय थाने की पुलिस चौकी पर फोन घनघनाना शुरू कर दिया | फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पहुंची आलमबाग पुलिस ने माहौल बिगड़ रहे दोनों पक्ष से सात लोगो को हिरासत में ले लिया जिसके बाद देर रात तक आलमबाग थाने पर लोगो का और दबंगो के साथियो का जमावड़ा लगा रहा |
विपक्षियों के पास से तीन असलहा सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद,
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुरा में प्लाट पर बोरिंग कार्य को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था इस दौरान विवाद व फाइरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए विपक्ष के पास से पुलिस को तलाशी के दौरान मुस्फिक पुत्र मंसूर अहमद शालीमार स्टेट महानगर निवासी के पास से एक रिवाल्वर सहित 98 कारतूस व उसके भाई मोहत्सिम एक राइफल व 68 कारतूस बरामद किया है। वही पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथी अनिल पाल के पास से एक 12 वोर की सिगल बैरर बन्दूक व 58 कारतूस मिली है। सभी असलहे लाइसेन्सी है। घटना के पश्चात असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाई की जा रही है | वहीं सुजानपुरा निवासी प्लाट मालिक के भतीजे रहमान अली पुत्र शाहिद अली ने तीन नामजद एवं पांच अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है जिसपर असलहाधारियों द्वारा प्राणघाती हमला उपद्रव बलवा मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रॉपर्टी डीलर एहसन समेत मुश्फिक, मोहतीस व अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ एहसन अली की अली की शिकायत पर चार नामजद और करीब आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ शिकायत की जिसपर भोलू ,रहमान व बुद्धू को गिरफ्तार कर मामले में कार्यवाई की जा रही है |