खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्ध माँ ने अपने बेटे के खिलाफ साथियो संग मिलकर मारने पीटने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है | कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि गोकूल स्टेट निवासी शिवप्यारी पत्नी राम सिंह यादव के अनुसार उसका एक मकान और है जिसको उसने किरायेदार रखे है। आरोप है कि शनिवार को उन्होंने अपने मकान पर किरायेदारी वाले भाग को खाली कराने की बात की तो उनका बेटा सूर्या यादव भड़क उठा और अपने साथी अंश यादव व शीलू यादव के साथ मिलकर बेरहमी से उनका बाल पकड़ कर पिटाई करने लगा और जानमाल की धमकी दी | पीड़ित मां ने कृष्णा नगर थाने पहुँच अपने बेटे और उसके मित्रो के खिलाफ नामजद शिकायत की है | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |
