Breaking News

घर के अंदर बिस्तर पर मिला युवक का लहूलुहान शव

 

लखनऊ, अमौसी गांव में महेश लोधी की घर के अंदर ही हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की है। वहीं, इंस्पेक्टर सरोजनीनगर ने बताया कि आशंका है नशे की हालत में गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी अमौसी निवासी महेश लोधी प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार सुबह उसका दोस्त मिथलेश रोजाना की तरह घर पहुंंचा। महेश को कई आवाज दी जब वह नहीं उठा पास पहुंचा। बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में शव पड़ा देख शोर मचाता हुआ बाहर निकला। मिथलेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कमरे से शराब की बोतलें बरामद की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मिथलेश से पूछताछ में पता चला कि रात महेश ने उसे कासिम और मनीष को घर बुलाया था। इन लोगों ने शराब पी और घर पर खाना खाया। इसके बाद सब चले गए। चूंकि मिथलेश मोहल्ले में ही रहता है। वह रोजाना सुबह महेश के घर जाता था। इस लिए सोमवार को सुबह भी पहुंचा।इंस्पेक्टर ने बताया कि आशंका है कि नशे में गिरने से महेश लोधी की मौत हुई है। हालांकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। महेश की मौत के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवारीजन ने इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।शराब का आदी था कई साल पहले पत्नी ने भी छोड़ दिया थामिथलेश ने बताया कि महेश लोधी शराब का आदी था। करीब 10 साल पहले उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई थी। महेश के दो भाई और बहन है। वह सब अलग रहते हैं। महेश आस पड़ोस के लोगों से ज्यादा मतलब भी नहीं रखता था। कान में सरिया घुसेड़कर मारा गया स्थानीय लोगों का कहना है कि महेश के कान से खून निकल रहा था। आशंका है कि हत्यारों ने उसके कान में सरिया अथवा कोई नुकीली वस्तु घुसेड़ी गई है। जिससे खून निकला और उसकी मौत हो गई।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!