खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम क्षेत्र से होकर गुजरी इंदिरा नहर में तेजी से पानी आता देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे ।क्षेत्र में धधकती गर्मी के कारण पोखर और तालाब पूरी तरह से सूख चुके थे। बेजुबान जानवर और पक्षियों को पानी के लिए तड़पना पड़ रहा था। देखा जाए तो इस बार इंदिरा नहर में पानी देर से आने के कारण क्षेत्र के नलो और समरसेबल ,इंजन बोरिंग काम करना बंद कर दी थी ।धान की रोपाई का समय आ गया है। धान की नर्सरी पानी की कमी के कारण तैयार करने में दिक्कत का सामना हो रहा था ।अब नहरों में पानी छोड़े जाने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बेजुबान जानवर जो पानी के लिए तड़प रहे थे ।उनको पानी मिलने लगा इस प्रकार पशु पक्षियों को संजीवनी देने का काम सिंचाई विभाग द्वारा पानी पहुंचाया जाने पर हुआ। तकरीबन क्षेत्र के सैकड़ों गांव जैसे नगराम इस्माइल नगर असलम नगर बब्या अमजादपुर गढा अंमवा मुर्तजापुर नबीनगर हुसैनाबाद मंझू पुर बहुदा लालगंज पानी के लिए तरस रहे थे ।क्षेत्र के गांव में धान की नर्सरी तपिश के कारण है सुख रही थी। नगराम क्षेत्र के किसान फूलचंद्र रविंद्र कुमार देशराज अनुज अशोक कुमार सुशील कुमार अवधेश कुमार हंसराज वर्मा संतोष कुमार वर्मा राम हर्ष रावत अनिल कुमार रावत सोमनाथ राम लखन हेमराज सुजीत बी टीम चंद्र राहुल कुमार वर्मा समर बहादुर सिंह विनोद कुमार आदि किसान नहर में पानी पाकर खुशी महसूस कर रहे हैं।