*खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर*
संसारपुर खीरी विकासखंड बांकेगंज के कस्बा संसारपुर में मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर मे चैत्र नवरात्रि का पहला दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने मनाया। मां शैलपुत्री की उपासना के साथ आज से नौ दिवसीय पर्व का शुभारंभ हुआ है। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही है। भक्त मां के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना करते रहे। स्थानीय लोग किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले यहां पूजा अर्चना करते हैं। यह मंदिर कई प्राचीन समय से क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। स्थानीय निवासिनी श्रीमती देवी अनुसार, मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। नवरात्रि के पहले दिन से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना बना हुआ है। भक्तगण माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
