बाराबंकी, । विद्यालय से लौटकर आया छात्र घर से निकल गया, इसके बाद वह वापस नहीं आया। तलाश करने पर उसका शव घर से आधा किमी दूर एक पेड़ से लटकता मिला। घटना के विरोध में जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा, विक्रांत सैनी, अनुपम वर्मा, गुड्डू यादव आदि भाकियू पदाधिकारियों के साथ स्वजनों ने पीएम हाउस में धरना दिया और विद्यालय प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।सफदरगंज थाना के ग्राम मिठवापुर मजरे बघौरा में रहने वाले राम नेवल रावत का 17 वर्षीय पुत्र जयकिशन सफदरगंज स्थित एक विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र था। राम नेवल भाकिूय के कार्यकर्ता भी हैं। उनका कहना है कि जय किशन ने जिस अनुक्रमांक से परीक्षा दी थी, रिजल्ट घोषित होने पर उस अनुक्रमांक पर किसी और छात्र का परिणाम था। इसकी शिकायत पांच अगस्त को डीआइओएस से करते हुए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 16 अगस्त को उसे विद्यालय रिजल्ट ठीक कराने के नाम पर बुलाया गया था। शाम को जब जय किशन विद्यालय से लौटा तो बताया कि विद्यालय में उससे एक हजार रुपये जमा कराकर इंटर का फार्म दोबारा से भराया जा रहा था। उसके रिजल्ट के संबंध में अब कुछ न हो पाने की जानकारी दी गई है। इसके बाद जय किशन घर से निकल गया। देर शाम लौटे पिता ने तलाश शुरू की तो करीब पांच सौ मीटर दूर एक बाग में जय किशन का शव पेड़ से लटकता मिला।सीओ रामसूरत सोनकर व कोतवाल सुधीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए भेजवाया है। उधर, परिवारजन ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रिजल्ट में सुधार न किए जाने और दोबारा इंटर का फार्म भराए जाने से आहत होकर जय किशन ने जान दी है। उधर, परिवारजन के आक्रोश को देखते हुए मार्च्यूरी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और शिक्षा विभाग भी जांच कर रहा है। तीन दिन में इसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।