Breaking News

आइपीएल पर सट्टा लगवा रहे नौ सट्टेबाज पकड़े और 45 लाख रुपये बरामद

 

 

 

45 लाख रुपये समेत मोबाइल व लैपटॉप बरामद

 

 

आईडी लेकर आनलाइन सट्टा Probet.com से देशभर में खेला जा रहा था

 

 

कानपुर, । आइपीएल मैच में कोविड गाइडलाइंस के चलते भले ही दर्शकों की एंट्री पूरी क्षमता से न हो सकी हो लेकिन मैच पर सट्टेबाजी पूरी तरह से हावी है। कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंद नगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर देशभर में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार करके 45 लाख रुपये समेत मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है।कानपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार देर रात दस बजे गोविंदनगर ब्लाक तीन निवासी लोकेश के घर पर सटीक सूचना पर दबिश दी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर पुलिस पहुंची ताे सट्टे का खेल जारी था। पुलिस को देखकर सट्टेबाजों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने नौ सट्टेबाजों को पकड़ लिया। मौके से 45 लाख 30 हजार रुपये, दो टेबलेट, दो नोटपैड, 27 मोबाइल फोन व एक रजिस्टर बरामद किया है।पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना लोकेश, अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष से आईडी लेकर आनलाइन सट्टा खेलता एवं खिलवाता था। यह सट्टा Probet.com से देशभर में खेला जा रहा था। मैच की हर एक गेंद, रन और चौके छक्के पर सट्टा लगाया जा रहा था। अभिषेक पहले भी जुआ खिलवाने में जेल जा चुका है। उसके पास शराब के चार ठेके हैं। पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। टीम में एसआई विजय दर्शन शर्मा, एसआई सुनीत शर्मा, मुख्य आरक्षी दुर्गेश मणि त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी शहबाज खान, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी बलवेंद्र कटियार, आरक्षी अजय कुमार गुप्ता,आरक्षी नरेंद्र कुमार शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!