ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज। निगोहां गांव जाने वाले मार्ग पर लगे एक बरगद के पेड़ पर शनिवार को मधुमक्खियो के छत्ते पर एक बाज ने हमला कर दिया जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने उक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों पर हमला कर दिया सड़क पर गिरते लोटते देख आसपास के लोगों ने दौड़कर खरपतवार में आग लगाकर धुंआ सुलगाकर मधुमखियों को भगाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मार्ग प्रभावित रहा।मधुमक्खी के हमले से रामकुमार, सबाना, गुरु प्रसाद, साहिल , रेनू सैनानी, राजेन्द्र, दीपक , आशाराम, इन्तिसार, रामु कहार,नीरू सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि
निगोहां कस्बे के सत्यनारायण इण्टर कॉलेज और बरगद के पेंड में लगें मधुमखियों के छत्तों पर बाज व अराजक तत्वों के हमले के बाद मधुमखियों के हमले से छात्र छत्राओ सहित राहगीर हर तीसरे चौथे दिन शिकार हो जाते हैं। कई बार कॉलेज प्रसाशन को भी छत्तों को हटवाने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।जिसको लेकर ग्रामीणो में नाराजगी है।
