खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
फाजिलनगर, कुशीनगर। जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर शुक्रवार को जिले की करणी सेना ने चौराखास थाने पर प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग किया।
चौराखास थाना क्षेत्र के कस्तुरबा निवासी एक युवक ने राजपूत समाज के खिलाफ सोशल मीडिया परएक आपत्तिजनक टिप्पणी किया था। इसकी जानकारी होते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह राजपूत के नेतृत्व में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचे कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे उन लोगों का कहना था इस प्रकार की टिप्पणियां समाज को तोड़ने का काम करती हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। बाद में थानाध्यक्ष को तहरीर देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान प्रदीप राव, विजय प्रताप सिंह, मनीष कौशिक, अमरेश सिंह, झुन्नू सिंह, अनुराग कुमार, रंजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह कौशिक, प्रियांशु, हर्ष, अंकुश, रोहित सिंह, अरविन्द सिंह आदि उपस्थित थे।



