खबर दृष्टिकोण अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।तहसील गोला के अंतर्गत गोला -सीतापुर राज्य मार्ग पर ग्राम जड़ौरा गांव में अचानक लगी आग से चार बीघा गन्ना जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 112 के आरछी कौशलेंद्र व ड्राइवर सुशील शुक्ला ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने राजू शर्मा पुत्र खूबचंद शर्मा निवासी ग्राम जड़ौरा का चार बीघा खड़े गन्ने के खेत मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी 2883 के पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जिसमें पीआरवी के पुलिसकर्मीयों ने जान पर खेलकर आग को बढ़ने से रोंका जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।यदि समय से आग पर काबू न पाया जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा, खेत से महज कुछ मीटर की ही दूरी पर था इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप यदि किसी तरह से आग फैल जाती तो बहुत बडी घटना घट सकती थी।सूचना के करीब एक घंटे देरी से पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तबतक पूरा गन्ना जलकर राख हो गया।
