Breaking News

निगोहा में तीन सड़क दुर्घटनाओ में एचसीएलकर्मी समेत राजगीर की मौत,तीन घायल

 

मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र में सोमवार को हुयी तीन अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में एचसीएल कर्मी समेत राजगीर की मौत हो गयी।दुर्घटनाओ में तीन लोग घायल हो गये,जिन्हे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया।पुलिस ने मृतक एचसीएल कर्मी व राजगीर के शव को कब्जे में लेकर पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैं।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहनो को कब्जे में ले लिया हैं।

पहली दुर्घटना निगोहां के सुदौली मोड़ पर हुई जहां सोमवार की सुबह एचसीएलकर्मी शुभम शर्मा(26वर्ष)निवासी जोशीपुरम,आजादनगर थाना सरोजनीनगर अपने दोस्त हरेन्द्र यादव निवासी हाइड्रिल थाना सरोजनीनगर के साथ पल्सर बाइक से भवरेश्वर बाबा मंदिर दर्शन करने जा रहा था ओर उसकी बाइक रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गयी,दुर्घटना में शुभम व उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गये।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया ओर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल हरेन्द्र को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतक शुभम के परिवार में पिता जगदीश चन्द्र शर्मा व मां सरला,बहन रितिका व भाई ओम प्रकाश है।पुलिस ने परिजनो के मौके पर आने के बाद मृतक शुभम के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।दूसरी सड़क दुर्घटना निगोहां कस्बे में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास हुयी,पैदल सड़क पार कर बैंक में पासबुक जमा करने जा रहे राजगीर राजकिशोर(45वर्ष)निवासी ब्रम्हदासपुर थाना निगोहां को तेज रफ्तार बाइक सवार रवि वर्मा निवासी शिवगढ जनपद रायबरेली ने जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में राजगीर समेत बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची एन एच आई की एम्बुलेंस दोनो घायलो को इलाज के लिये बछरावा सीएचसी लेकर गयी,जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजगीर की हालत गम्भीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।मृतक राजगीर के परिवार में

पत्नी नंनका देवी व चार बेटे अनिल, दयाराम, राजन,जुगेंद्र व दो बेटियां संगीता ,सुनीता है। तीसरी सड़क दुर्घटना निगोहां के सुदौली मोड़ पर हुयी,जहां भवरेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौटते समय मुकेश रावत निवासी बदनखेड़ा थाना निगोहां की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी,दुर्घटना में मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया परिजनो के तहरीर देने पर दुर्घटना करने वाले वाहनो के विरूद्व मुकदमा‌ दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!