अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरो ने दिन दहाड़े एक अधिशासी अभियंता के घर पर धावा बोल लाखों रुपये नकदी समेत लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी चोरी कर ले गये I वहीं कंट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जूटी है I
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत आनंद कनौजिया पुत्र रामसुमेर कनौजिया हाइडल कॉलोनी इंद्रलोक मकान संख्या 4/ 50 इंद्रलोक थाना कृष्णा नगर में अपनी पत्नी नीलिमा कनौजिया व दो बच्चों के एवं साले कुलदीप के साथ रहते हैं आनंद कनौजिया आनंद कनौजिया के घर से ₹160000 नगद हुआ लगभग दो लाख कीमत की ज्वैलरी चोरों ने पार किया हैं जिसकी शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं I वहीं पीड़ित अभियंता के मुताबिक वह शुक्रवार सुबह 10:00 बजे अपने दफ्तर चले गये थे और पत्नी बच्चों को लेकर स्कूल गई थी दोपहर 2:00 बजे से वापस आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था सामान अस्त-व्यस्त पढ़ा हुआ था I पत्नी ने पति को जानकारी देते हुए 112 पर घटना की जानकारी दी I सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी चोरों की तलाश में जुटी हैं I