खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा। थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित बैंक शाखा पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती अपने पिता के साथ पहुंची और बैंक अधिकारी पर शादी का वादा कर मुकरने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आई।
थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित बैंक शाखा में गुरुवार को एक युवती अपने पिता के साथ पहुंची और बैंक अधिकारी पर वादा कर शादी न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी,यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों में हड़कंप मच गया,बैंक में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती और बैंक अधिकारी को पूछताक्ष के लिए थाने ले आई।
युवती का 2023 में विवाह हुआ था,पति फौज में न होने पर उसने बैंक अधिकारी के कहने पर तलाक का मुकदमा कर दिया था। युवती ने बताया कि एक वर्ष पहले शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसकी बातचीत बैंक अधिकारी से शुरू हुई थी,बैंक अधिकारी के कहने पर उसने तलाक का मुकदमा किया था। अब वह कही और शादी करने की फिराक में है,फोन करने पर उठाता नहीं है,इसलिए मजबूरी में उसको पिता के साथ बैंक आना पड़ा। वहीं बैंक अधिकारी ने कहा कि युवती तीन माह से उसको ब्लैक मेल कर रही है तीन माह पूर्व उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था।
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि युवती जनपद बांदा और बैंक अधिकारी उरई निवासी है,एक वर्ष से दोनों में बातचीत होती रही है। युवती ने तहरीर नहीं दी है।