Breaking News

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता

 

कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित खुशी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार, अनेको प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे। इस समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुए आपसी सौहार्द व एकता को बढ़ावा देना था।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पत्रकारिता जगत के लोगों को एकजुट करने और उनके योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का भी यह एक सशक्त मंच होगा। विशिष्ट अतिथि केन यूनियन चेयरमैन संजय राव ने कहा कि एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए उत्सवों और दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है। जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। कार्यक्रम आयोजक खुशी हॉस्पिटल के एमडी राजू श्रीवास्तव और उनके पिता नथुनी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उपस्थित अतिथियों व पत्रकारों को माल्यार्पण कर बैज लगाकर, अंग वस्त्र ओढ़ाते हुवे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!