खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के लोको कालोनी निकट रेलवे यार्ड रेलवे लाइन पर शुक्रवार दोपहर एक युवक का क्षत विक्षिप्त अवस्था में शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित न्यू वासिंग पीठ यार्ड 87/88 लोको कालोनी निकट बिछी रेलवे लाइन के किनारे एक 30 वर्षिय अज्ञात युवक का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिला है। मृतक ने बदन पर सफ़ेद पीले रंग की हाफ शर्ट व बैगनी रंग की पैण्ट पहने हुआ है और उसके हाथ में गमछा लिपटा था। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान न होने पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।