(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… हर साल की तरह इस बार भी ऑल ईंडिया जमीअत-उर-राइन (एआईजेआर) की अफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द और सर्वधर्म समभाव की झलक साफ देखने को मिली। एआईजेआर की अफ्तार पार्टी में तमाम मजहब के लोग शामिल हुए। साथ ही सियासी दीवारें भी टूट गईं और तमाम पार्टियों के लोग इसमें शामिल हुए। सभी ने एक साथ अफ्तार कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का परिचय का दिया। आपको बता दें कि (एआईजेआर) की तरफ से नगर के सफेदाबाद कोल्ड स्टोरेज पर आपसी मेलजोल और कौमी एकता के लिए अफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। जिसमें तमाम मजहब के साथ तमाम पार्टियों के लोग शिरकत करते हैं। इस बार भी जिले और आसपास के इलाकों से हर धर्म के लोगों ने अफ्तार पार्टी में पहुंचकर ना सिर्फ आयोजन में चार चांद लगाए बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। सब ने एक साथ बैटकर रोजा अफ्तार किया और उन लोगों को सबक सिखाया, जो महज अपने फायदे के लिए फूट डालने की कोशिश करते हैं। ऑल ईंडिया जमीअत-उर-राइन के सदर शमशाद अहमद ने बताया कि हमारा मकसद साफ है। हम रमजान के इस मुकद्दस में महीने अफ्तार पार्टी का आयोजन करके अमीर-गरीब, छोटे-बड़े और जाति धर्म का भेद मिटाकर कौमी यकजहती के लिए ये प्रोग्राम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इसमें मुस्लिमों को ही नहीं बुलाते। इसमें तमाम मजाहिब के लोगों को बुलाया जाता है। वो लोग भी हमारे सम्मान में आते हैं और समाज को सर्व धर्म समभाव का पैगाम देते हैं। उन्होंने कहा भले ही आज के दौर में ऐसी परंपराएं कम हो रहीं हैं, लेकिन हमारे यहां हर साल लोग आते हैं और पूरे अकीदत-ओ-एहतराम के साथ अफ्तार में शामिल होते हैं।ऑल ईंडिया जमीअत-उर-राइन के सक्रिय कार्यकर्ता ताज बाबा राइन ने कहा कि हम सब एक हैं। इसी पैगाम के साथ जमीयत की पूरी टीम इस प्रोग्राम को कराती है। उन्होंने कहा कि हम में कोई अलग नहीं है। यहां से एक अच्छा मैसेज जाता है वह है भाईचारे का, क्योंकि बाराबंकी देवा महादेवा की सरजमी है।
