खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। ब्लाक कुंभी गोला में शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए एपीओ को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत छेतौनियां के ग्रामप्रधान पति विपिन वर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एपीओ मधुर गुप्ता को ब्लाक गोला के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।आरोप है कि एपीओ मधुर गुप्ता ने प्रधानपति विपिन वर्मा से किसी कार्य को कराने के बदले दस हजार रुपए मांगे थे। प्रधानपति की सूचना पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए एपीओ को गिरफ्तार कर लिया और हाईवे तक घसीटते हुए ले गई जहां से गाड़ी में बैठा कर जांच के लिए लेजाया गया।
वहीं वायरल विडियो में एपीओ मधुर गुप्ता चिल्लाते हुए नजर आए कि मुझे फसाया जा रहा है,मैने कोई पैसे नहीं मांगें।इस कार्यवाही से ब्लाक के कर्मचारियों में खौफ है।
खंड विकास अधिकारी गोला हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि मैं मीटिंग में था कर्मचारियों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि छेतौनिया के ग्रामप्रधान पति की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने एपीओ मधुर गुप्ता को हिरासत में लिया गया है।
