खबर दृष्टिकोण- मो0 इरफान
मैगलगंंज-खीरी। मैगलगंंज क्षेत्र के स्टेशन मोड़ के पास नई शराब की दुकान खुलने को लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। मोहल्ले के तमाम लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर दुकान खोले जाने का विरोध दर्ज कराया गया जिस पर जांच करने मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया।
नवीन शराब की दुकानों के बाद नवीन ठेकेदारों के द्वारा दुकानों को अन्य जगहों पर खोलने की तैयारी की जा रही है इसी को लेकर मैगलगंज कस्बे के स्टेशन मोड़ के पास शराब की दुकान के खुलने की तैयारी के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। मोहल्ला निवासी कहते हैं कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा हमारी बात न सुनी गई तो हम परिवार समेत हड़ताल पर बैठ जाएंगे। जनसुनवाई पोर्टल पर लोगों के द्वारा शिकायत के बाद मौके का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे आबकारी विभाग की टीम में स्थिति को समझते हुए कहा कि वह रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज देंगे। वहीं स्थानीय पुलिसप्रशासन के उपनिरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण कर आख्या अधिकारियों को भेजने की बात कही गई। मोहल्ले के ही कई लोगों का कहना है कि यदि हम लोगों के विरोध के बावजूद भी शराब की दुकान यहां खोली गई तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।



