ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव मियाँगंज विकास खण्ड में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के प्रयासों से टीबी मुक्त पंचायत की ओर अग्रेषित 13 ग्राम पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत कूरेमऊ,बसोखा मोहम्मदपुर,चम्पतपुर,आसीवन तरफ पश्चिम के दस क्षय रोगियों को समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शुजाउर रहमान सफवी शुजा ने गोद लिया और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक अलग से पोषण पोटली उपलब्ध कराने की सौगंध ली व चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन कुमार श्रीवास्तव के साथ पोषण पोटली प्रदान की और मरीजों को सम्पूर्ण इलाज व बेहतर खानपान के लिए समझाया । इस अवसर पर डॉ अखिलेश मिश्र,वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवम मिश्र,विवेक मिश्र,समाजसेवी शीबू अहमद,साकिब अफसार,अयान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया आज दस मरीजों को गोद दिया गया है कुल छियानबे मरीजों को अलग अलग जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया जायेगा वहीं मरीजों को प्रतिमाह ईलाज चलने तक सरकार की ओर से एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं ।



