(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक फार्म हाउस पर बदमाशों ने हमला बोलकर वैगन आर कार और जेवरात ले उड़े। वारदात के बाद हड़कंप मच गया। SP ने खुद मौके का मुआएना किया है। पुलिस के मुताबिक आज गुरुवार रात करीब 02.00 बजे बाबूलाल वर्मा पुत्र रामनारायन वर्मा निवासी मकान नं0-363 2nd फ्लोर,श्री बालाजी इन्कलेव सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11बी नई दिल्ली, हालपता ग्राम जुड़ौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी अपनी पत्नी व 02 लेबरों के साथ थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा स्थित फार्म हाउस पर थे, कि 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर वैगनार कार, कुछ जेवरात व नकदी लेकर चले गये। उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 137/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में डाग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस व थानों की 03 टीमों का गठन कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना की सतत मानीटरिंग की जा रही है।



