*खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर*
*संसारपुर खीरी* पलिया विधायक रूमी साहनी ने कहा ग्राम सभा सुआबोझ के मजरा फुलैया की पार्वती पत्नी स्व राजेन्द्र प्रसाद को विधायक रोमी साहनी ने पन्द्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी, पलिया क्षेत्र के ग्राम खैरहना बिजोरिया के गोलू राना पुत्र धीरेन्द्र राना के परिजनों ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया था उनका लड़का काफी बीमार है और लखनऊ में भर्ती है जिसके इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी, विधायक रोमी साहनी लखनऊ अस्पताल पहुंच कर बीमार गोलू राना के इलाज के लिए पंद्रह हजार की आर्थिक सहायता दी, श्रीनगर शारदा पुल की सुन्दरी देवी पत्नी स्व समूती की गरीब बिटिया सोना की शादी के लिए विधायक ने दिए दस हजार एवं अन्य गरीब जरूरतमंदो को भी दी दस हजार रुपए* की आर्थिक मदद गरीबों जरूरतमंदों के चेहरे खिले क्षेत्र वासियों ने विधायक रोमी सनी की क्षेत्र वासियों ने सरहना की।
