*खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर*
*संसारपुर खीरी* फोन पर ही दे डाली पत्रकार प्रेस ऑफ़ इंडिया के सदस्य को जान से मार देने की धमकी थाना खुटार के अंतर्गत ग्राम हरनई पत्रकार प्रेस ऑफ़ इंडिया के सदस्य मोनू लाल ने थाना भीरा के अंतर्गत चौकी बिजुआ प्रभारी ,को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरी विधवा बहन की ससुराल ग्राम बरूई,थाना नीमगांव में है जहाँ पर धनीराम ग्राम मुड़िया हेम सिंह थाना भीरा जिला खीरी द्वारा जाकर गालियां दी गई थी । जिसका विरोध फोन के माध्यम मोनू लाल ने किया जिस पर धनीराम व धनीराम का पुत्र सोनू भड़क गया और गोली मार देने की धमकी फोन पर ही देने लगा । जिसका मोनू लाल के पास ऑडियो मौजूद है इस मामले पर चौकी प्रभारी बिजुआ ने बताया मोनू लाल का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है विपक्षी को बुलाया गया था। किंतु वह चौकी पर अभी तक नहीं है। मामले की जांच कर विधि करवाई की जाएगी।
