सिपाही के दाहिने हाथ को छूकर गोली निकल गई
टप्पेबाज के पास एक बाइक,देसी तमंचा, एक कारतूस तथा जेब से 1500 रुपया नकद बरामद
बस्ती , । बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक टप्पेबाज घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। वहीं एक सिपाही के दाहिने हाथ को छूकर गोली निकल गई। घायल टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर घायल टप्पेबाजर से पूछताछ की।कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एसबीआइ के पास खड़ी ब्लाक रोड निवासी दुर्गेश के बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा दिए थे। मामले में पुलिस को दो उचक्कों की तलाश थी। एक उचक्का सुरेश बरुआर 17 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरे उचक्के उमेश बरुआर की तलाश में पुलिस जुटी थी। एसपी की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।कोतवाल राधेश्याम राय व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय अपने टीम के साथ वाहन चोरी व नकबजनी के घटनाओं के अनावरण के संबंध में मंगलवार की देर रात दो बजे आपस में विचार विमर्श करते हुए हर्दिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि बस्ती शहर में बाइक की डिक्की से रुपया चोरी करने वाला एक युवक बाइक से बांसी रोड से बस्ती शहर की तरफ आ रहा है।पुलिस टीम सूचना के बाद अलर्ट हो गई। 2.20 बजे बांसी रोड़ से हर्दिया चौराहे की तरफ एक युवक बाइक लेकर आता दिखाई दिया। टार्च की रोशनी से पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक बाइक पीछे मोड़कर तेजी से बांसी रोड की तरफ भागने लगा। शक होने पर पीछा किया गया। बाइक चालक हर्दिया चौराहे से आगे बांसी रोड पर पेट्रोल पंप के आगे बने पुल के पहले बाएं तरफ बाइक सवार बाइक से गिर गया।पुलिस टीम उसके नजदीक पहुंची तो वह उठ कर भागने लगा। इसी बीच उसने पुलिस वालों तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें स्वाट टीम के आरक्षी धीरज यादव के दाहिने हाथ को गोली छूते हुए निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान उमेश बरूवार निवासी मूड़ाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के रूप में हुई। टप्पेबाज के पास एक बाइक,देसी तमंचा, एक कारतूस तथा जेब से 1500 रुपया नकद बरामद हुआ। बरामद बाइक को उसने अपना बताया, मगर मौके पर उसका कागज नहीं मिला।