ख़बर दृष्टिकोण
लखनऊ,गोमती नगर स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान में चल रहे प्रिशा गोल्ड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पीजीआई और गोमती क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोमती क्रिकेट क्लब ने विवेक यादव (58), अश्विनी सिंह (44)तथा अभिनव पाण्डेय (36) की मदद से 213 रन बनाए, पीजीआई की तरफ से अजीत वर्मा ने धारदार गेंदबाजी करते 4 विकेट लिए, डॉ कुलदीप ने 2 विकेट प्राप्त किए।किंतु बाकी के गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं दिखे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजीआई टीम अनुभव पाण्डेय 4 विकेट तथा अश्विनी 2 विकेट,की गेंदबाजी के आगे बेबस दिखी और पूरी टीम 174 रन के योग पर आउट हो गई।पीजीआई की तरफ से अनुपम और बंटी ने 39- 39 रन बनाए, फ़िलिप ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीँ प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान अभिनव पाण्डेय को दिया गया।
