खबर दृष्टिकोण सुनील मणि संवाददाता
नगर पंचायत नगराम के भाटन टोला वार्ड में पूर्वी माता मंदिर पर इस वर्ष मेले का आयोजन किया गया दो दिवसीय मेला 20 ,21 मार्च को आयोजित किया गया मेला कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम कीर्तन भजन व नाटक कृष्ण अवतार की झांकियां दिखाई गई 22 मार्च 11:00 बजे सुबह से प्रभु की इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया गया वार्ड के सभासद संजय कुमार रोशन यादव ने बताया मेले का शुभारंभ इस मंदिर पर पहली बार किया गया नगर पंचायत नगराम के समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र की जनता पहुंची और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और ज्यादा संख्या में पहुंचकर मेले के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के बाद मेले का समापन किया गया
