ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता समीर खान।
जीआरपी शाहजहाँपुर ने चलती ट्रेन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों से यात्रियों का सामान, मोबाइल आदि चोरी करने वाल एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक मोबाइल व नगदी बरामद किया है |
थाना जीआरपी शाहजहाँपुर ने एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है |।प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शाहजहाँपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के एक मोबाइल फोन संग गिरफ्तार किया गया है। शातिर ने अपना परिचय राकेश पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक मूल पता- नरौली थाना दरौली जिला सिवान बिहार व हाल पता 115/30 रावतपुर रामलला रोड थाना रावतपुर जिला कानपुर के रूप में दिया है।पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में ले कर जेल भेज दिया गया है।