खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। राजाजीपुरम में सेक्टर सी स्थित सपना कॉलोनी में श्री चित्रगुप्त सेवा समिति राजाजीपुरम की ओर से बड़े धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एशिया के सबसे बड़ी ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ० सुशील सिंहा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। कार्यक्रम में श्री चित्र गुप्त महाराज जी की पूजा आरती के बाद होली मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा, सिर्फ चुपचाप गुप्त सेवा समिति प्रेम नगर के अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान चित्रांश समाज के लोगों ने एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली और शुभकामनाएँ दीं। श्री चित्रकूट सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सुमित का उद्देश्य है कि गरीब कन्याओं के विवाह एवं शिक्षा में सहयोग करना तथा समाज में असहाय लोगों की हर संभव मदद करना है। कार्यक्रम में सुमित के युवा अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष मनीषा श्रीवास्तव, महामंत्री गोपी कृष्ण, चित्रांग महासभा के नगर अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव, रंजन खरे सहित बड़ी संख्या में गाय समाज के लोग उपस्थित रहे।
