ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव बार एसोसिएशन में शनिवार को नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई। समारोह में गिरीश मिश्र ने अध्यक्ष और अनुज बाजपेयी ने महामंत्री पद की शपथ ली। जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल सहित कई न्यायिक अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बता दे कि न्यायमूर्ति शर्मा ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं को न्यायपालिका का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि समाज में न्याय की स्थापना में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी से ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने का आग्रह किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरीश मिश्र ने बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय बनाने का वादा किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। अन्य पदाधिकारियों ने भी अधिवक्ता समुदाय के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया। समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता और कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य ने किया।



