Breaking News

लोक निर्माण विभाग चार जर्जर पुलों को करेगा ध्वस्त 

 

 

खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव। प्रदेश सरकार ने पचास साल पुराने सभी पुलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसपर लोक निर्माण विभाग ने जिले के चार पुलों की हालत जर्जर बताकर आवागमन प्रतिबंधित किए जाने की संस्तुति की थी। शासन ने रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर चार लघु सेतु गिराने के निर्देश दिए है। इनकी जगह नए लघु सेतु निर्माण कराया जाएगा। आपको बतादे की बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार ने भी पांच दशक पुराने पुलों की जांच कराई थी। लोक निर्माण विभागप्रांतीय खंड व निर्माण खंड ने इनकी पड़ताल की, जिसमें 22 पुल ऐसे मिले थे जो पांच दशक पूरे कर चुके थे। बरबट से राजेपुर पतारी संपर्क मार्ग पर शारदा नहर स्थित पुल, पुरवा बीघापुर पर स्थानीय नाला में आरसीसी पुल, पुरवा बैगांव मार्ग पर बना पुल और अहमदाबाद ग्राम में स्थित आरसीसी पुलों पुलों की हालत मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर हो गई थी। इनपर आवागमन खतरे से कम नहीं था। इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने इन पुलों पर आवागमन प्रतिबंधित करने की कयावद शुरू कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी। Pwd के सहायक अभियंता शहरूर रहमान ने बताया कि कहा है। उन्नाव में प्रान्ती खण्ड के अंतर्गत चार ऐसे सेतु है जो क्षतिग्रस्त है जिनका निरीक्षण हमारे यहाँ अधिक्षण किया था और निरीक्षण के उपरांत उसमें भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है और ग्रामीणों को भी बता दिया गया है की इसमें कोई भी भारी वाहन उसमें।से ना निकले तो हमारे प्रांतीय खण्ड के अंतर्गत चार सेतु है जो क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिसके लिए हम लोग आगड़न बना रहे है। अग्रिम कारवाई के लिए।जो चार सेतु हमारे यहाँ है उसमें पहला एक सेतु है। मंगलखेड़ा का था सोहराऊ के किलोमीटर 13 में ये 15 मीटर स्पेन का है। दूसरा हिलौली, भवानीगंज, पिपरी, जोराबगंज से दुर्जनखेड़ा संपर्क मार्ग, एक किलोमीटर एक पे। ये भी स्पेन का है। तीसरा, हमारा पूर्व। बीघापुर मार्ग पे किलोमीटर छह पे ये छह मीटर स्पान की आरसीसी पुलिया है। तीसरा हमारा बरबतपुर राजे संपर्क मार्ग है जो शारदा नहर पे पुल बना है। सिंचाई विभाग का ये 18 मीटर स्पेन का है । भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!