कर्मचारियों को रिक्त पद पर स्थानान्तरण/ वेतन विसंगति के लिए करना होगा इंतजार
जीरों टॉलरेंस व पारदर्शिता के लिए वार्षिक अप्रैजल (मूल्यांकन) होगा ऑनलाइन
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाते हुए एनएचएम मिशन निदेशक डा. पिंकी जोयल ने एनएचएम संविदाकर्मियों का वार्षिक अप्रैजल (मूल्यांकन) को ऑनलाइन करने का एनआईसी को दिया निर्देश जो अप्रैल माह से शुरू हो जायेगा प्रक्रिया।
दरअसल गुरुवार को संविदा कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के सवाल पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएम मिशन निदेशक से मिला जिसमे मैच्युअल स्थानान्तरण अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में पूर्ण करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वार्षिक अप्रैजल ऑनलाइन करने हेतु एनआईसी विभाग को निर्देश, समस्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा, सरकारी आवास आवंटन, टीबी कर्मचारियों की पेट्रो कार्ड, एएनएम/स्टाफ नर्सों को यात्रा भत्ता, मोबाइल डाटा देने आदि पर मिशन निदेशक ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है वही रिक्त पद पर स्थानान्तरण, वेतन विसंगति के लिए कर्मचारियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
एनएचएम संघ जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि मिशन निदेशक से वार्ता सार्थक रहा है मुख्यमंत्री के जोरों टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए एनआईसी विभाग को वेवसाईट बनाने के लिए निर्देश होने के बाद वार्षिक अप्रैजल के लिए अप्रैल माह में वेवसाइट खुलेगा जिसमे कर्मचारी स्वयं अपना डाटा फीड करेगे तथा प्रक्रिया ऑटोमोड आधारित रहेगा। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी सिंह, सी एम शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव लड्डू, आशादीप रखौलीया, सतेन्द्र कुमार पाण्डेय व यज्ञेश पाण्डेय शामिल रहे ।
